जनभागीदारी समिति की गतिविधि संबंधी जानकारी


        म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञापन क्रमांक एफ- 73/06/96/सी-3/38 भोपाल दिनांक 01/10/1996 के अनुसार शासकीय महाविद्यालय में जन भागीदारी समितियों के गठन का निर्णय लिया गया।


        जन भागीदारी समितियों का पंजीकरण म.प्र. सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 केअंतर्गत कराये जाने का निर्देश राज्य शासन द्वारा दिया गया।


        शास. जे.एम.पी. महाविद्यालय तखतपुर के प्रथम जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर तत्कालीन विधायक ठा. बलराम सिंह का मनोनयन राज्य शासन के आदेश क्रमांक एफ-73/06/96/सी-3/38 भोपाल दिनांक 11/04/1997 द्वारा किया गया।


        महाविद्यालय के कार्यालयीन पत्र क्रमांक 99/प्रबंधन समिति/97 तखतपुर दिनांक 11/06/1997 द्वारा समिति के पंजीयन हेतु आवश्यक वांच्छित प्रपत्र सहायक पंजीयक फर्म्स एंड संस्थायें जरहाभाठा बिलासपुर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। म.प्र. रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के प्रावधानानुसार समिति का पंजीयन म.प्र. शासन द्वारा क्रमांक बि.सं. - 2381 दिनांक 02/12/1998 द्वारा किया गया ।


        म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक एफ-24/01/98/38-02 भोपाल दिनांक 27/07/2000 द्वारा अध्यक्ष के कार्यकाल के संबंध में स्पष्ट किया गया कि उनका कार्यकाल उनके अध्यक्ष पद पर जन प्रतिनिधि बने रहने पर ही रहेगा। यदि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष जन प्रतिनिधि पद से पृथक हो जाते हैं तो उनके जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल स्वत: ही समाप्त हो जायेगा।


        महाविद्यालय के द्वितीय अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक एफ-73/21/उ.शि./2003 रायपुर दिनांक 28/01/2003 द्वारा श्री अशोक ठाकुर उपाध्यक्ष नगर पंचायत तखतपुर को मनोनीत किया गया ।


        छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक एफ-36-01/2004/38 रायपुर दिनांक 16/01/2004 द्वारा प्रदेश की समस्त शासकीय महाविद्यालयों के गठित जन भागीदारी समितियों को भंगकर दिया गया।


        इसके पश्चात तृतीय अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुरेन्द्र कौर मक्कड़ अध्यक्ष नगर पंचायत तखतपुर का जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पद हेतु मनोनयन प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष बिलासपुर के आदेश क्रमांक 1515/अवलि/2004 दिनांक 28/02/2004 द्वारा किया गया।


           चतुर्थ अध्यक्ष के रूप में माननीय राजू सिंह क्षत्री, विधायक, विधानसभा क्षेत्र तखतपुर को जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर माननीय प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष बिलासपुर के आदेश क्रमांक 4636/ अ.वि.लि. / 2010 बिलासपुर दिनांक 10/08/2010 द्वारा मनोनीत किया गया ।


           छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ-24/1/98/38-2 रायपुर दिनांक 27 जुलाई 2000 के अनुसार वर्तमान में जन भागीदारी समिति का अध्यक्ष पद रिक्त है।


जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष